गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज गौतम जयंती हर्षोल्लास से मनाएगा
भवानीमंडी:- गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज भवानीमंडी- भेसौंदामण्डी गौतम जयंति हर्षोल्लास से मनाएगा।
शुक्रवार को भेसौदामंडी स्थित गुर्जर गौड़ धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 24 व 25 मार्च को महर्षि गौतम जयंति को प्रतिवर्ष की भांति हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय किया गया।
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा ने बताया कि 24 मार्च को समाज के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें बच्चे गीत कविता भजन नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां देंगे।
25 मार्च को नगर में महर्षि गौतम की शोभायात्रा निकाली जाएगी जो मुख्य चौराहों से गुजरेगी। बाद में धर्मशाला पर एकत्रित होकर सभा होगी जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों का सम्मान और प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाएगा ।
वर्ष भर के आय व्यय का ब्यौरा बताया जाएगा नये अध्यक्ष का चुनाव होगा। बाद में सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा।
अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में सभी को अलग अलग दायित्व दिए गए हैं। सभी एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे व कार्यक्रम में सहयोग करेंगे।
बैठक में रामगोपाल शर्मा अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित नवयुवक मण्डल अध्यक्ष,मुकेश तिवारी,राजेन्द्र आचार्य, प्रदीप शर्मा, देवेन्द्र चौबे,विकास दुबे,हरीश शर्मा,उमेश जोशी,अनुराग तिवारी अनूप त्रिवेदी, दौलतराम शर्मा, मनोज द्विवेदी उपस्थित रहे