ब्रेकिंग लखनऊ-
एसडीएम की पत्नी ने केजीएमयू ट्रामा सेंटर में काटा हंगामा,
ट्रामा सेंटर के न्यूरो सर्जरी वार्ड में एसडीएम की पत्नी ने काटा हंगामा,
एसडीएम की पत्नी ने वार्ड के डॉक्टरों के साथ कि अभद्रता,
पति के एसडीएम होने की दिखाई धौस,
वार्ड में तैनात डॉक्टरों को देख लेने की दी धमकी,
वार्ड में तैनात डॉक्टरों ने तीमारदार के द्वारा की गई अभद्रता की दी जानकारी,
हंगामा काटने वाले तीमारदार के मरीज का चल रहा वेंटिलेटर पर इलाज,
दबंग तीमारदार के हंगामे से वार्ड में भर्ती अन्य मरीज हुए परेशान,
एसडीएम की पत्नी के हंगामे के चलते न्यूरो सर्जरी वार्ड का माहौल हुआ खराब,
एसडीएम के पुत्र ने भी जमकर काटा हंगामा,
हंगामा के दौरान सीनियर रेजिडेंस डॉक्टर त्रिपुरारी पांडे के सिर में आई चोट,
प्रॉक्टर आर एस कुशवाहा ने रिजिडेंस डॉक्टरों को दिया अस्वासन,
हंगामा करने वाले लोगो पर की जाएगी सख्त कार्रवाई व दर्ज कराई जाएगी एफआईआर