आकाश दीक्षित बने NSUI के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर -
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI की राष्ट्रीय प्रभारी रुचि गुप्ता की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में संयोजकों की नियुक्ति की गई है जिसमें शीर्ष स्थान पर छतरपुर जिले के छात्र नेता आकाश दीक्षित को स्थान मिला है।
विदित है कि आकाश दीक्षित लंबे समय से मप्र NSUI में सक्रिय थे व प्रदेश संयोजक के पद का निर्वाहन कर रहे थे, कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन NSUI की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छतरपुर जिले से पहली बार किसी छात्र नेता को जगह मिली है जिससे पूरे कांग्रेस परिवार में हर्ष का माहौल है।
आकाश दीक्षित को राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर नियुक्ति होने पर NSUI पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृता धवन, प्रभारी मनोज लुभाना, अंकित डेडा, नितीश गौड़, प्रदेश अध्यक्ष विपिन बानखेड़े, राष्ट्रीय सचिव साईमन फारोबी, अंकुश भटनागर, गुलजेब अहमद दानिश खान ओमपाल रैकवार सहित प्रदेश व जिले के अनेक कांग्रेस नेताओं ने सहयोग प्रदान किया है व बधाई दी है।